नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोग अक्सर व्हाट्सएप पर देखते होंगे ऐसे मैसेज ज्यादा लोग शेयर करते हैं लेकिन क्या आपको पता है ऐसे मैसेज के कारण आपका मोबाइल हैक हो सकता है और आपके मोबाइल में वायरस आ सकते हैं
तो चलिए इस ऐसे मैसेज के बारे में आज बात करते हैं पहली बात तो यह कि अगर आप इसे मैसेज देखते हो तो आप क्या सोचते हो क्या यह मैसेज रियल है या फर्जी है क्या कोई कंपनी फ्री में रिचार्ज दे सकती है अब सवाल ये कि अगर कोई वेबसाइट है तो वह फ्री में रिचार्ज क्यों देगी सोच कर देखिए आपने एक ऐसा मैसेज अपने ग्रुप में देखा तो आप क्या करोगे अगर किसी ने उस लिंक पर क्लिक कर दिया तो क्या होगा
फिर वही कैसे पेज पर आ जाता है जहां उसे अपना नंबर देना पड़ता है अक्सर हम बोलते हैं कि कैसे फर्जी कॉल वाले को अपना पता कैसे चला कि वह हम किस शहर में रहते हैं एक फर्जी कॉल वाले को कैसे पता चलता है तो मैं आपको बता दूं हम खुद ही अपना पता बांटते रहते हैं अभी इस वेबसाइट पर कोई भी बंदा आएगा तो वह अपना नंबर सिटी यह सारी डिटेल शेयर तो करेगा ना
बात सिर्फ इतनी सी नहीं है इस वेबसाइट पर अगर आपको फ्री रिचार्ज चाहिए तो आपका 10 लोगों को इनवाइट भी करना पड़ेगा मतलब साफ है अगर आपके मोबाइल में एक वायरस आता है तो 10 लोगों के मोबाइल में भी आना चाहिए अगर वहां इंसान एक मोबाइल का हैक करता है तो वह 10 लोगों का मोबाइल भी हैक करेगा अगर इस वेबसाइट में कुछ कोडिंग है दवा 10 लोग भी इस चक्कर में फस जाएंगे इसलिए ऐसे ऐसे में शेयर करने से पहले
तो मुबारक हो आप ने 10 लोगों को अगर यह एस एम एस भेजा हो तो आप खुद तो फसे ही हो लेकिन साथ में अपने दोस्त लोगों को भी इस स्कीम में फंसा दिया
हम अक्सर सोचते हैं कि फर्जी कॉल को कैसे पता चलता है कि हम किस शहर में रहते हैं पर उससे हमारे बारे में जानने के लिए उसके पास आज बहुत सारे टूल्स है जैसे कि अगर यहां व्हाट्सएप पर कोई अगर ऐसा लिंक दिखे और कोई उस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो वहां अपना आईपी एड्रेस दे देता है सामने वाले इंसान को जिससे कि वहां अपना नाम डिवाइस नंबर और भी बहुत सारी चीजें शेयर कर देता है अब एक छोटा सा सवाल यही है हम लोग बोलते हैं कि फर्जी कॉल बहुत आते हैं आजकल लेकिन हम यह भी भूल जाते हैं कि ऐसे मैसेज भी वायरल हमारे ग्रुप में ही होते हैं जब कोई बंदा ऐसा मैसेज आपके ग्रुप में डालता है तो आप सामने वाले बंदे को क्यों नहीं मना करते हो सोच कर देखिए क्या कारण है कि लोगों का नंबर फर्जी कॉल वाले के पास ज्यादा सादा पहुंच रहा है और मैं आपको बता दूं कि ऐसे स्कैमर क्या करते हैं उनकी अगली स्टेप क्या होती है पहले उन्हें नंबर चाहिए तो उन्हें नंबर मिल गया अगर उन्हें ईमेल आईडी चाहिए तो वह अपने पेज पर ईमेल आईडी डाल देंगे कि आपको ईमेल आईडी डालना पड़ेगा तभी आपको फ्री रिचार्ज मिलेगा तो ठीक है अभी एक स्कैमर के पास एक नंबर और एक ईमेल आईडी दूसरे लोगों की आज चुकी है अब पता है वह क्या करेगा अब वहां बल्क s.m.s. भेजेगा सरवर के द्वारा ताकि कम पैसे में वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को ठग सकें आजकल कुछ वेबसाइट आ चुकी है जिसमें आपको सिर्फ नंबर चाहिए जिससे आप बल कैसे मैसेज कम पैसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेज सकते हो और इतने अच्छे प्लेटफार्म का गलत उपयोग इस्तेमाल करते हैं कुछ लोग इसलिए ऐसे एसएमएस को ज्यादा से ज्यादा शेयर ना करें इससे नुकसान आपको होगा आपके दोस्त को होगा आप जिस ग्रुप में डाल रहे हो सभी लोगों को होगा फर्जी s.m.s. से बची है जागरूक रहिए अपने घर पर रहिए धन्यवाद
आशा करता हूं कि यहां पोस्ट आपको पसंद आई है इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी करें केतन इंदौरी
व्हाट्सएप पर आने वाले फ्री रिचार्ज वाले मैसेज का सच जानिए
Reviewed by Ketan Raikwar
on
अप्रैल 24, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: