Money Doubling scam expose by Ketan indori

 






इंटरनेट पर ठगी करने वाले लोग अकसर नई ट्रिक लेकर आते है 

ऐसे ही हे मनी डबलिंग स्कैम

मनी डबलिंग स्कैम क्या होता है ?

मनी डबलिंग स्कैम में ठगी करने वाले लोग आपसे बोलेंगे की वो आपका पैसा 5मिनट में दुगना कर देंगे बिटकॉइन की मदद से या ट्रेडिंग की मदद से या कार्डिंग की मदद से या किसी क्रिप्टो करंसी की मदद से ऐसा इसलिए कहा जाता हे क्योंकि ठगी करने वाले लोगो को पता है लोगो कब हमारे बनाए हुए जाल में फसेंगे लोग

इसलिए वो ट्रेंडिंग कीवर्ड लेते है

जैसे अभी लोगो को पता है बिटकॉइन तो वो तुरंत एक फर्जी पेज बनाएंगे इंस्टाग्राम पर





 और लोगो को कहेंगे हम आपका पैसा दुगना कर देंगे बिटकॉइन की मदद से आज बिटकॉइन की कीमत में उतार चढाव होते रहता है ये लोग उसी का लालच देकर बोलेंगे की आप हमे पैसे भेज दीजिए हम दुगना करके आपको भेज देंगे


ट्रेडिंग भी हम सभी जानते है इसलिए ठगी करने वाले लोग इस शब्द का प्रयोग करते हे ताकि आपका विश्वास जीत सके और कहेंगे हम आपका पैसा दुगना कर देंगे आप पैसे भेज दीजिए हम ट्रेडिंग करते हे और हम आपका पास दुगना कर देंगे हमे पता है हमे कैसे जीतना हे ट्रेडिंग के सिग्नल आते है हमारे पास जिसके कारण हमारा कभी नुकसान नही होता 


कार्डिग शब्द का प्रयोग करते हे पर एक बात बता दू कार्डिन्ग करना क्राइम है उसके कारण आपको जेल हो सकती है कार्डिन में एक शातिर चोर दूसरो का डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है और दूसरो के कार्ड से शॉपिंग करता है


ठगी करने वाले लोग इसके लिए प्रूफ भी लगाते है अपनी स्टोरी में 

जैसे ही कोई इंसान फस जाता हे वो इनको पैसे भेजता है ये सोचकर की उस इंसान का पैसा अब दुगना होगा पर ऐसा बिल्कुल भी नही होता जैसा ही कोई इंसान इनको पैसे भेजता है ये ठगी करने वाले लोग उसे तुरंत ब्लॉक कर देते हे 

ओर जब वो इंसान पैसे भेजते हे तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर ठगी करने वाले लोग 

उसे अपने पेज पर शेयर करते हे और लोगो को बताते हे की लोगो उनके पेज पर विश्वास करते हे इसलिए लोगो ने पैसे भेजे 

ओर साथ में बोहोत सारे फर्जी स्क्रीनशॉट बनाकर शेयर करते हे ताकि लोगो का विश्वास जीत सके 



ठगी करने वाले लोग एड चलाते हे लोगो को शिकार बनाने के लिए



 जब कोई ऐसा इंसान ऐसे एड को देखता है  जिसे पैसे की कमी है जिसे पैसे चाहिए होते है तो फ्रॉड लोगो के बिछाए हुए जाल में फस जाता हे ऐसे एड को ठगी करने वाले लोग चलाते हे

सावधान रहे ऐसे एड पर कभी भी क्लिक नही करे 





टेलीग्राम पर भी ऐसे स्कैम के लिए ग्रुप बना हुआ है जिसमे 14000 लोगो जुड़े हुए है

Money doubling scam








आप खुद सोचिए अगर इतना आसान होता पैसा कामना तो ये ठगी करने वाले लोग शायद आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते पर ऐसा बिल्कुल भी नही हे 


लालच बुरी बला इसलिए आप खुद सोचिए आप एक चोर को पैसे देकर बोल रहे हो की चोर मेरा पैसा दुगना कर देना 

आप खुद सोचिए चोर क्या करेगा 😂😂


इसलिए सावधान रहिए 

ओर अगर आपके साथ ठगी होती हे तुरंत 

155260 साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करे बिना देरी करे या फिर Cybercrime.gov.in पर जाकर कंप्लेंट कीजिए या अपने पास के पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस को बताए 


Money Doubling scam expose by Ketan indori Money Doubling scam expose by Ketan indori Reviewed by Ketan Raikwar on जुलाई 18, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.