इंटरनेट पर ठगी करने वाले लोग अकसर नई ट्रिक लेकर आते है
ऐसे ही हे मनी डबलिंग स्कैम
मनी डबलिंग स्कैम क्या होता है ?
मनी डबलिंग स्कैम में ठगी करने वाले लोग आपसे बोलेंगे की वो आपका पैसा 5मिनट में दुगना कर देंगे बिटकॉइन की मदद से या ट्रेडिंग की मदद से या कार्डिंग की मदद से या किसी क्रिप्टो करंसी की मदद से ऐसा इसलिए कहा जाता हे क्योंकि ठगी करने वाले लोगो को पता है लोगो कब हमारे बनाए हुए जाल में फसेंगे लोग
इसलिए वो ट्रेंडिंग कीवर्ड लेते है
जैसे अभी लोगो को पता है बिटकॉइन तो वो तुरंत एक फर्जी पेज बनाएंगे इंस्टाग्राम पर
और लोगो को कहेंगे हम आपका पैसा दुगना कर देंगे बिटकॉइन की मदद से आज बिटकॉइन की कीमत में उतार चढाव होते रहता है ये लोग उसी का लालच देकर बोलेंगे की आप हमे पैसे भेज दीजिए हम दुगना करके आपको भेज देंगे
ट्रेडिंग भी हम सभी जानते है इसलिए ठगी करने वाले लोग इस शब्द का प्रयोग करते हे ताकि आपका विश्वास जीत सके और कहेंगे हम आपका पैसा दुगना कर देंगे आप पैसे भेज दीजिए हम ट्रेडिंग करते हे और हम आपका पास दुगना कर देंगे हमे पता है हमे कैसे जीतना हे ट्रेडिंग के सिग्नल आते है हमारे पास जिसके कारण हमारा कभी नुकसान नही होता
कार्डिग शब्द का प्रयोग करते हे पर एक बात बता दू कार्डिन्ग करना क्राइम है उसके कारण आपको जेल हो सकती है कार्डिन में एक शातिर चोर दूसरो का डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है और दूसरो के कार्ड से शॉपिंग करता है
ठगी करने वाले लोग इसके लिए प्रूफ भी लगाते है अपनी स्टोरी में
जैसे ही कोई इंसान फस जाता हे वो इनको पैसे भेजता है ये सोचकर की उस इंसान का पैसा अब दुगना होगा पर ऐसा बिल्कुल भी नही होता जैसा ही कोई इंसान इनको पैसे भेजता है ये ठगी करने वाले लोग उसे तुरंत ब्लॉक कर देते हे
ओर जब वो इंसान पैसे भेजते हे तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर ठगी करने वाले लोग
उसे अपने पेज पर शेयर करते हे और लोगो को बताते हे की लोगो उनके पेज पर विश्वास करते हे इसलिए लोगो ने पैसे भेजे
ओर साथ में बोहोत सारे फर्जी स्क्रीनशॉट बनाकर शेयर करते हे ताकि लोगो का विश्वास जीत सके
ठगी करने वाले लोग एड चलाते हे लोगो को शिकार बनाने के लिए
जब कोई ऐसा इंसान ऐसे एड को देखता है जिसे पैसे की कमी है जिसे पैसे चाहिए होते है तो फ्रॉड लोगो के बिछाए हुए जाल में फस जाता हे ऐसे एड को ठगी करने वाले लोग चलाते हे
सावधान रहे ऐसे एड पर कभी भी क्लिक नही करे
टेलीग्राम पर भी ऐसे स्कैम के लिए ग्रुप बना हुआ है जिसमे 14000 लोगो जुड़े हुए है
आप खुद सोचिए अगर इतना आसान होता पैसा कामना तो ये ठगी करने वाले लोग शायद आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते पर ऐसा बिल्कुल भी नही हे
लालच बुरी बला इसलिए आप खुद सोचिए आप एक चोर को पैसे देकर बोल रहे हो की चोर मेरा पैसा दुगना कर देना
आप खुद सोचिए चोर क्या करेगा 😂😂
इसलिए सावधान रहिए
ओर अगर आपके साथ ठगी होती हे तुरंत
155260 साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करे बिना देरी करे या फिर Cybercrime.gov.in पर जाकर कंप्लेंट कीजिए या अपने पास के पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस को बताए

कोई टिप्पणी नहीं: