क्या आप भी रिज्यूम अपलोड करके इंटरनेट पर जॉब ढूंढ रहे हो तो ये गलतियां ना करे ❎

 



क्या आप भी अपना रिज्यूम अपलोड करके नौकरी की तलाश कर रहे हो इंटरनेट पर ढूंढ रहे हो तो 

सावधान हो जाएं 

क्योंकि ठगी करने वाले लोग भी आपको ही ढूंढ रहे हे 

अकसर हम रिज्यूम अपलोड करते हे बोहोत सारी वेबसाइट पर और हम भूल जाते है हमने कितनी वेबसाइट पर रिज्यूम अपलोड करा

ओर जब हम वेबसाइट पर रिज्यूम अपलोड करते हे तो आपका रिज्यूम हर कोई देख सकता है 

आप सोच रहे होंगे सिर्फ एक कंपनी ही आपका रिज्यूम चेक करती है पर ऐसा नही हे 

आपका रिज्यूम ठगी करने वाले लोग भी देखते है







फिर आपको कॉल करेंगे 

ओर आपको लुभावना ऑफर देंगे 

वह आपको बोलेंगे अगर आप जॉब चाहते हो तो 1500rs रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा 

या फिर कहेंगे की 

अगर आपको बड़े बड़े कंपनी में जॉब चाहिए तो आप हमको चार्ज दीजिए हम आपको परमानेंट जॉब लगा देंगे 


मेने जब रिज्यूम अपलोड करा था 150 से ज्यादा फर्जी कॉल आए थे मेरे पास जिसके रिकॉर्डिंग कर मेने अपने यूट्यूब पर शेयर करी 

क्योंकि में चाहता था लोगो को भी पता चले कैसे हमे बचना चाहिए ठगी करने वाले लोगो से


आप कैसे बच सकते हो फर्जी जॉब के कॉल से

1 - किसी को भी पैसे मत दीजिए नौकरी के लिए

2- जब तक आपकी जॉब नही लगती किसी भी अनजान इंसान को अपनी बैंक अकाउंट जानकारी आधार कार्ड पैन कार्ड की जानकारी साझा नही करे इससे ठगी करने वाले लोग आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल नही कर पाएंगे

3- अगर कोई आपसे कॉल करके कहे की वो आपकी जॉब बैंक , एयरलाइन में लगा देगा लेकिन बदले में आपको चार्ज देना पड़ेगा तो सावधान रहिए और ऐसे किसी अनजान इंसान को पैसे मत भेजिए 

4- आपका रिज्यूम कोई भी पढ़ सकता है इसलिए हर कॉल पर यकीन नही करे जरूरी नही की वो एक कम्पनी का ही कॉल हो ठगी करने वाले लोग भी आपको कॉल कर सकते है 

ओर आपको लुभावना ऑफर देंगे अच्छी सैलरी बताएंगे आपका मनपसंद समय के अनुसार नौकरी बताएंगे 

5- ठगी करने वाले लोगो को इस बात से फर्क नही पड़ता आपने कितनी पढ़ाई करी है अपकी क्या एजुकेशन है वो बस आपको ऑफर ऐसा देंगे की आप ठगी करने वाले लोगो की बात पर विश्वास कर लो इसलिए सावधान रहिए





क्या आप भी रिज्यूम अपलोड करके इंटरनेट पर जॉब ढूंढ रहे हो तो ये गलतियां ना करे ❎ क्या आप भी रिज्यूम अपलोड करके इंटरनेट पर जॉब ढूंढ रहे हो तो ये गलतियां ना करे ❎ Reviewed by Ketan Raikwar on सितंबर 10, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.